गाय के शरीर में कैसे बसे सभी हिन्दू देवी-देवता | Gay ke kis ang me hai kis devi devta ka vas

 गाय के शरीर में कैसे बसे सभी हिन्दू देवी-देवता | Gay ke kis ang me hai kis devi devta ka vas  


है मित्रों हिंदू संस्कृति में गाय को सबसे पवित्र माना जाता है इसीलिए गाय को गोमाता भी कहा जाता है आज भी कई घरों में पहली रोटी गाय के लिए बनाई जाती है गाय को प्राचीन काल से ही अधिक महत्व दिया जाता है शुरू से ही है मान्यता चली आ रही है कि गौमाता हुए देवी-देवता वास करते हैं इसलिए गाय को पूजनीय माना जाता है आज हम आपको अपने वीडियो के जरिए बताएंगे कि गौमाता के किस अंग में कौन से देवी देवता का वास होता है नमस्कार एक बार फिर से आपका स्वागत है डिवाइन टेल्स पर मित्रों कहा जाता है कि जिस घर में गाय को पाला जाता है वह घर हमेशा सुख-शांति से भरा रहता है

(00:44) कि शास्त्रों के मुताबिक रोज सुबह स्नान करके गौमाता को स्पर्श करने से सभी पाप धुल जाते हैं वेदों में गाय को बहुत अधिक महत्व दिया गया है वेदों के मुताबिक गाय में देवताओं का निवास होता है मित्रों पुराणों के मुताबिक गाय के मुख में चारों वेदों का निवास होता है गाय के सींघ में भगवान शिवजी का वास माना जाता है वहीं गौ माता के उदर में भगवान शिवजी के बड़े बेटे कार्तिकेय विराजमान होते हैं गौमाता के मस्तक में ब्रह्माजी ललाट में रुद्र सिंह के आगे वाले भाग में भगवान इंद्र और कानों में अश्विनी कुमार का वास होता है गौमाता की आंखों की बात करें तो उनमें सूर्य और

(01:23) चंद्र दोनों हाथों में गरुड़ और जीव में सरस्वती जी निवास करती हैं कि गाय के पाचन में सारे तीर्थ और मूत्र स्थान में गंगा जी दक्षिण पार्श्व में वरुण और कुबेर वाम पार्श्र्व में महाबली अध्यक्ष रोम कूपों में वशीकरण पृष्ठ भाग में यमराज खबरों के पिछले भाग में अप्सराएं मुख के भीतर गंधर्व नासिका के अग्रभाग में सर्प का वास होता है जो व्यक्ति गौमाता की सेवा और पूजा करता है उस पर आने वाले सभी प्रकार की विपदाओं को माता हर लेती हैं गौमाता के घर में देवताओं का वास होता है ऐसी मान्यता है कि जहां गौमाता विचरण करती हैं वह जगह सांप-बिच्छू नहीं आते बताने गौ माता के

(02:05) गोबर मे लक्ष्मी जी का वास होता है वहीं उनके गोमूत्र में भवानी और थनों में समुद्र विराजमान होता है गौ माता के दूध की बात की जाए तो इसमें स्वर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है मित्रों गौ माता की पूंछ में पवनपुत्र हनुमान का वास होता है ऐसा माना जाता है कि किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए तो गौ माता की पूंछ झाड़ा लगाने से नजर उतर जाती है इसके अलावा गाय के पैरों में लगी हुई मिट्टी का तिलक लगाने से तीर्थ-स्नान का पुण्य मिलता है मित्रों क्या कभी आपने सोचा कि आखिर ऐसा हुआ कैसे कि गौमाता में कई देवताओं का वास हो गया बता दे एक बार

(02:44) समझ देवी देवता ब्रह्माजी के पास पहुंचे और बोले देवता हमेशा अलग-अलग रहते हैं ब्रह्माजी ने कहा आप सभी का निवास तो गौ माता में ही हो सकता है तभी से सभी देवता गौमाता के अलग-अलग अंगों को अपना स्थान बना कर बैठ गए इसीलिए गौ सेवा से लौकिक और अलौकिक दोनों प्रकार का सुख प्राप्त होता है ब्रह्मांड पुराण महाभारत भविष्य पुराण स्कंद पुराण में गाय का विस्तृत वर्णन किया गया है जिसमें गाय के शरीर में देवी-देवताओं के निवास स्थान के बारे में भी बताया गया है मान्यता है कि गायों का समूह जहां बैठकर आराम से सांस लेता है उस स्थान की ना केवल शोभा बढ़ती है बल्कि

(03:23) वहां का सारा पाप नष्ट हो जाता है तीर्थों में स्नान-दान करने से ब्राह्मणों भोजन कराने से व्रत-उपवास और जप-तप और हवन-यज्ञ करने से जो पुण्य मिलता है वही पुण्य को चारा यह हरी घास खिलाने से प्राप्त हो जाता है मित्रों ऐसा माना जाता है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी भाग्य की रेखा सोई हुई हो वह अपनी हथेली में गुड़ रखकर गौमाता को चीज से चटाएं तो गौ माता की चीज हथेली पर लगते ही व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा जाग जाती है वहीं कहा जाता है कि काली गाय की पूजा करने से नवग्रह शांत रहते हैं जो ध्यान पूर्वक धर्म के साथ गौ पूजन करता है उनको शत्रुओं से

(04:01) छुटकारा मिलता है कोई भी शुभ कार्य अटका हुआ हो और बार-बार प्रयत्न करने पर भी सफल नहीं हो रहा हो तो गौ माता के कान में उस काम के बारे में कहिए रुका हुआ काम बन जाएगा मित्रों गाय को कभी भी मारना पीटना नहीं चाहिए गाय को मारने पीटने वाला माता को मारने पीटने वाले के समान पाप का भागी माना गया है ऐसे लोगों को घोर नरक में वर्षों तक कष्ट भोगना पड़ता है अगला जन्म पशु योनि में मिलता है पुराणों में बता कि है कि जो लोग पानी पी रही गाय को भगाते हैं वह घोर पाप के भागी बन कर नरक भोगते हैं कि जो लोग के लिए और वह बनवाते हैं वह

(04:38) भाग्यवान होते हैं ऐसे लोग घोर पाप से मुक्त होकर स्वर्ग जाते हैं और बड़े ही धनवान कुल में जन्म लेकर सुख भोगते हैं मित्रों इस वीडियो में गौ माता के देवी देवता का वास होता इसके साथ में आपको बताया कि सारे देवताओं का एक साथ आज की वीडियो में बस इतना ही हम उम्मीद करते हैं कि युवाओं को कई सवालों के जवाब मिल गए होंगे अगर यह वीडियो पसंद आए तो लाइक जरूर कीजिए और अगर आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो इस वीडियो को देखने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया है


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.